अली गोनी ने कहा मरते दम तक  जैस्मिन का नहीं छोडूंगा साथ 

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट लवली कपल हैं 

फैंस दोनों की जोड़ी पर जमकर प्यार लुटाते हैं. कोई भी पार्टी हो या खास इंवेट दोनों हमेशा साथ में ही नजर आते हैं 

हाल ही में एक इंवेट के दौरान अली गोनी अपनी जैस्मिन भसीन पर खूब प्यार लुटाते नजर आए 

सामने आए वीडियो और तस्वीरों में जैस्मिन और अली साथ में रैंपवॉक करते नजर आए. दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ था 

इंवेट के दौरान जब अली-जैस्मिन से पूछा गया, आप दोनों एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते. ये साथ कब तक और कहां तक रहेगा?  

अली गोनी ने कहा जैस्मिन का और मेरा साथ कब्र तक रहेगा 

अली गोनी के इस जवाब से जैस्मिन के साथ-साथ फैंस भी बहुत खुश हैं