आलिया भट्ट की सौतन आयी सबके सामने, रणबीर ने दूसरी औरत संग रचाया रोमांस

‘एनिमल’ एक्टर रणबीर कपूर ने एक शो के दौरान आलिया भटट् के होते हुए अपनी पहली बीवी संग खुलेआम इश्क करते नजर आए

यहां तक कि आलिया की सौतन को भाभी 2 प्रो मैक्स का टैग भी मिला है! चलिए जानते हैं आखिर कौन है आलिया की ये सौतन

हाल ही में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू सिंह और बहन रिद्दिमा कपूर साहनी के संग 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे थे. इस दौरान तीनों ही काफी शानदार लग रहे थे 

वहीं शो में रणबीर कपूर की पहली पत्नी भी सामने आ गईं! 

आलिया की सौतन यानी रणबीर कपूर की पहली पत्नी कोई ओर नहीं गुत्थी है जो अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो में डफली बनकर आ गई हैं. जी हां सुनील ग्रोवर के गुत्थी या रिंकू और अब डफली किरदारों से रणबीर कपूर का गहरा नाता रहा है 

रणबीर कपूर और सुनील ग्रोवर के इन फीमेल अवतारों का पूरी दुनिया ने खूब रोमांस देखा है. द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक बार फिर दोनों का सामना हुआ है 

रणबीर ने अपने पहले प्यार को लाल गुलाब देने की कोशिश भी की लेकिन डफली ने साफ कहा जाकर आलिया को दे दो 

नीत कपूर ने भी अपनी पहली बहू से शो के दौरान कहा कि उन्होंने कितने सगन और कंगन भेजे थे लेकिन वे कहां चली गई थीं. इस पर डफली ने कहा कि वो कंगन बेचकर उन्होंने मोबाइल ले लिया 

सुनील ग्रोवर यानी डफली और रणबीर कपूर ने सभी के सामने सारी हदें पार कर दीं  दोनो एक दूसरे में खो गए

एनिमल एक्टर ने अपनी फिल्म की तर्ज पर डफली संग दादाजी के बंगले में जाकर खूब रोमांस भी किया 

डफली ने तो खुद को भाभी 2 प्रो मैक्स का टैग भी दे दिया. इस दौरान रणबीर और डफली ने एनिमल फिल्म का सीन रिक्रिएट किया 

रणबीर और डफली उर्फ सुनील ग्रोवर के इस रोमांटिक सीन को देखकर दर्शक भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए