कान्स में आराध्या बच्चन के सारे लुक थे मॉम ऐश्वर्या से भी खास 

साल 2017 में कान्स ने ऐश्वर्या रॉय बच्चन ने माइकल सिन्को का पाउडर ब्लू ब्रोकेड बॉलगाउन पहना था जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थी. लेकिन पिंक फ्रॉक पहनीं उनकी लाडली आराध्या ने सारी लाइमलाइट चुरा ली थी 

 रेड कलर के गाउन में ऐश्वर्या छा गई थीं लेकिन उनकी लिटल प्रिंसेस पिंक कलर के फ्रॉक में बहत प्यारी लग रही थीं. उनकी क्यूटनेस ने हर किसी का दिल जीत लिया था 

साल 2018 कान्स में ऐश्वर्या बटरफ्लाई ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन इस दौरान रेड कलर की फ्रॉक पहनी आराध्या पर हर किसी की निगाहें थम गई 

कान्स 2018 में ऐश्वर्या का ऑफ शॉल्डर  गाउन लुक फैंस को खूब भाया था. लेकिन इस दौरान भी लेंझ व्हाइट ड्रेस  पहनी आराध्या ने अपनी क्यूटनेस का जादू चला दिया था 

कान्स 2019 में ऐश्वर्या ने गोल्डन मैटेलिक फिश कट गाउन में अपना जलवा बिखेरा था. वहीं आराध्या ने येलो कलर का फ्रॉक पहना हुआ था जिस पर शोल्डर के पोर्शन पर बड़ा सा गुलाब का फ्लॉवर अट्रैच किया गया था. इस दौरान भी सबकी निगाहें आराध्या पर ही थी 

कान्स 2022 कान्स में ऐश्वर्या रॉय अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ  पहुंची थीं. इस दौरान ऐशवर्या पिंक कलर के बॉडी-हगिंग सेक्विन गाउन के साथ पिंक साटन केप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  वहीं शाइनी रेड कलर की ड्रेस पर मैचिंग हेयरबैंड के साथ आराध्या प्यारी लग रही थीं. 

आराध्या के इस सिंपल वाले लुक ने भी सबका दिल जीत लिाया था