अस्पताल से घर लौटी भारती सिंह ने कहा कोई खुश नहीं है 

लाफिंग क्वीन भारती सिंह हाल ही में पता चला कि उनके  गॉल ब्लैडर में स्टोन हो गया है 

भारती सिंह अस्पातल से डिस्चार्ज होकर घर चली गईं लेकिन उन्हें सर्जरी के लिए दोबारा अस्पताल आना होगा 

भारती सिंह ने कहा कि वो अस्पातल से डिस्चार्ज होकर आ गई हैं लेकिन घर में इस बात की किसी को खुशी नही है 

भारती सिंह ने अपने व्लॉग में बताया कि मैं घर आई हूं, कोई खुशी की लहर ही नहीं है, किसी में. मूड ऑफ सा लग रहा है. सब लोग ऐसे चुपचाप से हैं. 

भारती सिंह ने कहा अभी मैं अपने बच्चे से मिलने जा रही हूं लेकिन वापस आना पड़ेगा दोस्तों क्योंकि ऑपरेशन करवाना जरूरी है 

उन्होंने कहा थोड़ा इंफेक्शन था जो स्टोन ने कर दिया था 

आसपास गॉल ब्लैडर की वॉल में. तो वो इंफेक्शन अब ठीक हो गया है. मैं घर वापस जा रही हूं