होली के दिन घर ले आयें ये चीजें मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न 

हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है, जो इस बार 25 मार्च को है 

इस साल साल का पहला चंद्र ग्रहण भी होली के दिन ही पड़ रहा है. ऐसे में होली का पर्व ज्योतिषीय दृष्टि से और खास हो गया है  

ऐसी मान्यता है कि होली के दिन या उससे पहले कुछ ऐसी चीजों को खरीदने से जीवन में खुशहाली आती है. कष्टों से मुक्ति मिलती है और घर में लक्ष्मी दौड़ी चली आती हैं  

जानते हैं होली पर वो कौन सी वस्तुएं हैं, जिनकी खरीदारी आपको मालामाल बना सकती है 

होली के दिन या उससे पहले कुछ ऐसी चीजों को खरीदने से जीवन में खुशहाली आती है. कष्टों से मुक्ति मिलती है और घर में लक्ष्मी दौड़ी चली आती हैं 

वास्तु शास्त्र में बंबू ट्री या बांस के पौधे को सकारात्मक ऊर्जा का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. होली से पहले ही आप अपने घर पर बांस का पौधा जरूर लाएं 

हिन्दू धर्म मे पिरामिड में धन को आकर्षित करने की अद्भुत क्षमता बताई गई है. जिस घर या ऑफिस में पिरामिड होता है, वहां धन की प्राप्ति के मार्ग स्वत: खुल जाते हैं होली के दिन पिरामिड घर में जरुर लाना चाहिए

होली के दिन धातु से बने कछुए को खरीदकर घर लाना चाहिए. इसमें इस बात का ध्यान रखें कि कछुए की पीठ पर श्रीयंत्र और कुबेर यंत्र जरूर बना हो. कछुआ को पूजा के स्थान पर स्थापित करें