अब तक भारत से दो लड़कियां खिताब जीत चुकी हैं. इसमें से एक सुष्मिता सेन हैं और दूसरी लारा दत्ता हैं.
लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का नाम दुनिया में रोशन किया था.
लारा को हिंदी, कन्नड़, इंग्लिश और पंजाबी भाषाएं अच्छे से बोलनी आती है.
मिस यूनिवर्स में लारा दत्ता से फाइनल राउंड में सवाल पूछा गया, 'बाहर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को लेकर विरोध हो रहा है.
लोगों का कहना है कि इससे महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है. विरोधियों को आप कैसे समझाएंगी कि वो गलत हैं?'
लारा दत्ता ने जवाब देते हुए कहा, मुझे लगता है कि मिस यूनिवर्स जैसी प्रतियोगिताएं हम युवा लड़कियों को अच्छा प्लेटफॉर्म देता है.
अपने मनपसंद क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, फिर चाहे वो कारोबार में आगे बढ़ना चाहती हों, या सशस्त्र बल में या राजनीति में या फिर फिल्मों में...वो जहां जाना चाहें उन्हें इस प्लेटफॉर्म में आने के बाद आगे बढ़ने में मदद मिल जाती है.
बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी अलग-अलग जवाब दिया लेकिन लारा दत्ता का ये जवाब ज्यादा इंप्रेसिव था और इसी के कारण लारा को मिस यूनिवर्स 2000 के खिताब से नवाजा गया.