शोले के लिए धर्मेंद्र ने वसूली थी सबसे ज्यादा फीस

शोले हिंदी सिनेमा जगत की आइकॉनिक फिल्म है. इस फिल्म के हर एक किरदार आज भी मशहूर हैं 

इस फिल्म में धर्मेंद्र सबसे महंगे एक्टर थे. उन्होंने शोले के लिए 1.50 लाख रुपए चार्ज किए थे 

वहीं ठाकुर का रोल निभाने के लिए संजीव कुमार को 1.25 लाख रुपए की रकम मिली थी 

लेकिन सेकेंड लीड एक्टर अमिताभ बच्चन को जय का किरदार निभाने के लिए 1 लाख रुपए मिले थे 

बसंती के किरदार के लिए हेमा मालिनी को 75 हजार रुपए मिले थे 

फिल्म का फेमस किरदार गब्बर सिंह के लिए अमजद  खान को 50 हजार रुपए मिले थे 

फिल्म में विधवा राधा का किरदार निभाने वाली जया बच्चन को सबसे कम फीस मिली थी. उन्हें मात्र 35 हजार रुपए दिए गए थे