अगर ये 3 काम आप लोगों ने नहीं किए तो आपके एसी की बढ़िया कूलिंग घट जाएगी. कूलिंग कम हो गई तो एसी मैकेनिक को बुलाकर आपको एसी ठीक कराने में मोटा खर्च आ सकता है
एयर फिल्टर गंदा होने से एसी की ठंडी हवा कम हो जाती है, ऐसे में अगर आपने पिछले सीजन के बाद से एसी की सर्विस नहीं कराई है और आप एसी चलाने का सोच रहे हैं तो पहले फिल्टर साफ करें
हर 15 दिन में एयर फिल्टर को साफ करें क्योंकि गंदे एयर फिल्टर से एलर्जी और सांस लेने में भी आपको तकलीफ हो सकती है
गर्मी के पिछले सीजन के बाद अगर आपने एसी की सर्विस नहीं कराई है तो इस बार एसी चलाने से पहले एसी की सर्विसिंग करवाएं. सर्विसिंग के दौरान आपकी एसी में जमी गंदगी को साफ किया जाता है जिससे कि एसी ठंडी हवा का अहसास देता रहे
सर्विसिंग के लिए किसी एक्सपीरियंस एसी मैकेनिक को बुलाएं जो एसी की सही से जांच करे. अगर एसी मैकेनिक को गैस लीक का पता नहीं चला तो एसी चलाने के बाद आपको कम कूलिंग का अहसास होगा
आपको पहले कभी कूलिंग से जुड़ी दिक्कत नहीं आई तो एसी मैकेनिक सर्विसिंग के दौरान गैस लीकेज पर ध्यान नहीं देते, ऐसे में एसी मैकेनिक से गैस लीकेज चेक जरूर कराएं