टमाटर से निखारें अपनी खूबसूरती, मिलेगा नेचुरल ग्लो

टमाटर खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ खूबसूरती को भी बढ़ाने का काम करता है

विटामिन सी और लाइकोपीन के कारण टमाटर आपकी स्किन की रंगत को निखारने में मदद करता है

टमाटर को चेहरे पर कैसे यूज करें

टमाटर के टुकड़ों का इस्तेमाल 

आप टमाटर को स्लाइस में काटें और उसे सीधे अपनी स्किन पर रगड़ें. इसे करीबन 15-20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें. फिर सादे पानी से चेहरे को वॉश कर लें

टमाटर से तैयार करें स्लीप ब्यूटी पैक

एक कटोरी में थोड़ा सा टमाटर का रस लें.  इसमें एक कैप्सूल विटामिन ई और एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.  अपनी स्किन को वॉश करें और इस पैक को अप्लाई करें. रातभर के लिए इसे स्किन पर ऐसे ही छोड़ दें. सुबह चेहरे को  वॉश कर लें

टोमैटो आइस क्यूब

टमाटर के रस को बर्फ की ट्रे में डालें और रोजाना एक क्यूब को एक मुलायम कपड़े में लपेटकर उससे चेहरे पर मसाज करें 

टमाटर से बनाएं आई पैक

आंखों के काले घेरे को कम करने के लिए टमाटर से अंडर आई पैक बनाने के लिए टमाटर की प्यूरी बना लें. अब इसमें आधा छोटा चम्मच बेसन, नींबू की कुछ बूंदे और चुटकी भर हल्दी मिला लें. इसे अंडर आई एरिया पर बहुत ध्यान से लगाएं 10 मिनट बाद इसे धो लें