आज भी जीनत अमान से शादी करने को तैयार है ये एक्टर

70 के दशक की ग्लैम गर्ल जीनत अमान को चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी 

इनमें से ही एक थे दीपक पराशर जो जीनत को दिलों जान से चाहते थे 

इंसाफ का तराजू फिल्म में दीपक और जीनत में साथ में लीड रोल में काम किया था 

हाल ही में दीपक पराशर ने खुलासा किया कि वो जीनत के प्यार में पागल थे 

दीपक पराशर जीनत से शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के प्यार में दीपक की मां बीच में आ गई 

दीपक पराशर की मां ने कहा था कि अगर तुमने जीनत से शादी की तो तुम कभी सफल नहीं हो पाओगे. इसके बाद इस रिश्ते पर फुलस्टॉप लग गया 

दीपक पराशर ने कहा कि आज भी मेरे दिल में जीनत के लिए वो ही फीलिंग्स है जो सालों पहले थी