भारत के इस गांव में प्रेग्नेंट होना चाहती है हर विदेशी महिलायें
आज हम आपको भारत के उस गांव के बारें में बताने जा रहे हैं जहां हर विदेशी महिला मां बनना चाहती है
भारत में एक ऐसा गांव है, जहां यूरोप से लड़कियां प्रेग्नेंट होने के लिए आती है
इस गांव में महिलाएं घूमने के लिए नहीं बल्कि यहां के मर्दों से खुद को प्रेग्नेंट करवाने के लिए आती हैं
कहते हैं कि इस गांव में ब्रोकोपा जनजाति के लोग रहते हैं जिन्हें अलेग्जेंडर द ग्रेट की सेना का वंशज माना जाता है
यह गांव कारगिल से 70 किलोमीटर दूर है, जिसका नाम आर्यन वैली विलेज है
अलेग्जेंडर द ग्रेट जब भारत में हारने के बाद जा रहा था तो उसके कुछ लोग भारत में ही रह गए थे तब से अब तक उनके कुछ वंशज इसी गांव में रहते हैं
यूरोप की महिलाएं अलेग्जेंडर द ग्रेट जैसे बच्चे की चाह में इस गांव में आती हैं। वह यहां आने वाले पुरुषों के साथ संबंध बनाती हैं ताकि उनके बच्चे भी अलेग्जेंडर द ग्रेट जैसे हों
यूरोपियन महिलाएं यहां पर मर्दों से संबंध बनाने के लिए उन्हें पैसे देती हैं। जब उनका काम पूरा हो जाता है तो वह वापस यूरोप चली जाती है
यह लोग शाकाहारी होने के साथ गाय के दूध और दूध से बनी चीजें नहीं खाते हैं