रणबीर और साई को राम-सीता के लुक में देखकर फैंस हुए खुश
इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म रमायण को लेकर बज बना हुआ है
फिल्म को लेकर हर दिन नये अपडेट सामने आ रहे हैं
इसी बीच सेट से राम बने रणबीर कपूर और सीता बनीं साई पल्लवी की फोटोज सामने आयी है
दोनों को राम-सीता के लुक में देखकर फैंस बहुत खुश हो गए हैं
इससे पहले सेट से लारा दत्ता की तस्वीर भी सामने आयी थी
इससे पहले सेट से लारा दत्ता की तस्वीर भी सामने आयी थी
वहीं दशरथ बने अरुण गोविल की तस्वीर भी सामने आयी थी
लारा दत्ता फिल्म में कैकयी की भूमिका में नजर आयेंगी