जेनेलिया के इयररिंग्स स्टाइल हर फंक्शन के लिए हैं बेस्ट

मराठी फिल्मों और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी खास पहचान बना चुकीं जेनेलिया का ड्रेसिंग सेंस कमाल का होता है 

उनके कुछ इयररिंग्स स्टाइल दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं 

आप इन्हें सूट या साड़ी दोनों पर पहन सकती हैं

अगर आप हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं. तो जेनेलिया के इस इयररिंग्स डिजाइन की तरह कुछ ट्राई कर सकती हैं. साड़ी के साथ उनके ये इयररिंग्स स्टाइलिश लुक दे रहा है. साथ ही इन्हें आप सूट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं 

आप सूट या साड़ी किसी के भी साथ आप जेनेलिया के इस झुमकी स्टाइल इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं. ये दोनों के लिए ही बेस्ट रहेगा. इसे आप ऑफिस या किसी इवेंट में जाते समय ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं 

आप सूट, साड़ी और लहंगे के साथ जेनेलिया के इस गॉल स्टोन इयररिंग्स डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. उनका ये लुक बहुत ही बेहतरीन और रॉयल लग रहा है. 

आप सूट या साड़ी के साथ इस तरह के पोल्की वाले हैवी इयररिंग्स ट्राई कर सकते हैं. ये हर तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट पर सूट कर सकते हैं. खासकर अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो इस तरह के इयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे.