साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाकर जिया मानेक को घर-घर में पहचान मिली
हालांकि बाद में जिया मानेक को रिप्लेस कर देबोलिना बनर्जी ने गोपी बहू का किरदार निभाया था
लेकिन आज भी लोग पुरानी गोपी बहू को भूल नहीं पाए हैं
जिया मानेक 'काम चालू है' फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचीं. इस फिल्म में जिया राजपाल यादव की वाइफ का रोल निभा रही हैं. ये फिल्म जी5 पर 19 अप्रैल को रिलीज हुई है
एक दिन पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें जिया मानेक और राजपाल यादव समेत फिल्म के तमाम किरदार पहुंचे
सिल्क साड़ी में जिया मानेक (Gia Manek) ब्राउन कलर की सिल्क साड़ी पहनकर स्क्रीनिंग में पहुंचीं. इस साड़ी पहनकर पहुंचीं में एक्ट्रेस के लुक को हर कोई देखता रह गया.
भोला सा चेहरा और फेस पर बड़ी सी स्माइल लिए जिया मानेक ने अपने लुक को पूरा करने के लिए गले में हार और कान में झुमके पहने. साथ ही बालों को बांधकर बन बनाया.
स्क्रीनिंग पर जिया राजपाल यादव के साथ जमकर पोज देती नजर आईं. जिया को इस तरह से देखकर फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं.
इस चमचमाती सिल्क साड़ी में जिया रेड कार्पेट पर किलर पोज देती दिखीं. साथ ही अपने लुक से लोगों को इंप्रेस किया.
जिया मानेक ने गोपी बहू बनकर टीवी इंडस्ट्री में खूब राज किया था. लेकिन पॉपुलैरिटी मिलने के बाद शो से अचानक किनारा किया और वो मुकाम हासिल नहीं कर पाईं जो गोपी बहू के किरदार ने दिलाया था.