क्या आपने विवाह की पूनम का नया लुक देखा 

विवाह फिल्म पूनम का किरदार निभाने के लिए अमृता राव को आज भी याद किया जाता है 

फिल्म में भोली भाली पूनम को दर्शकों का भरपूर मिला था 

क्या आपने अपनी प्यारी पूनम का लेस्टट लुक देखा जिसे देखकर आप चौंकने वाले हैं 

अमृता राव वीकेंड पर कहां निकली ये तो पता नहींं लेकिन फैंस काफी खुश हैं कि अमृता राव का नया अंदाज देखने को मिला. 

अमृता राव इस दौरान सिंपल आउटफिट में नजर आईं. पिंक-व्हाइट सूट पैंट में वह काफी क्यूट लग रही हैं. वह काफी फिट भी दिखाई दे रही हैं. 

अमृता राव की फिटनेस और खूबसूरती को देख अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि वह 42 साल की हो गई हैं. 

बात करें उनके करियर की तो उन्होंने कई ऐड्स में काम किया था. फिर उनकी फर्स्ट पब्लिक अपीरियंस Woh Pyar Mera गाने में थी.