एक बुलेट ट्रेन के डिब्बे की कीमत कितनी होती है 

मुंबई-अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है. आने वाले कुछ सालों में ये ट्रेन शुरू भी कर दी जाएगी

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि बुलेट ट्रेन को बनाने में कितनी कीमत आती है

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बुलेट ट्रेन को बनाने में कुल 60,000 करोड़ का खर्च आता है 

वहीं देश में चलने वाली हाईस्पीड राजधानी ट्रेन की कीमत की बात करें तो ये तकरीबन 75 करोड़ रुपए के आस-पास आती है 

एक बुलेट ट्रेन की कीमत में भारत 800 राजधानियां खरीद सकता है

एक बुलेट ट्रेन को बनाने में यदि 60 हजार करोड़ का खर्च आता है तो आप सोच सकते हैं कि आखिर एक बुलेट ट्रेन के डिब्बे में भी करोड़ों रुपए ही खर्च होते हैं 

ट्रेन के इंजन भी दो प्रकार के होते हैं. एक इलेक्ट्रिक और दूसरा वो जो डीज़ल से चलता है. इलेक्ट्रिक वाले इंजन को वैप-7 (WAP-7 ) कहते हैं, इसकी कीमत 12.38 करोड़ रुपए होती है. वहीं डीज़ल वाले इंजन को वैप-4डी (WDP-4D) कहते हैं, इसकी कीमत 13 करोड़ रुपए होती है