ट्रेन के इंजन भी दो प्रकार के होते हैं. एक इलेक्ट्रिक और दूसरा वो जो डीज़ल से चलता है. इलेक्ट्रिक वाले इंजन को वैप-7 (WAP-7 ) कहते हैं, इसकी कीमत 12.38 करोड़ रुपए होती है. वहीं डीज़ल वाले इंजन को वैप-4डी (WDP-4D) कहते हैं, इसकी कीमत 13 करोड़ रुपए होती है