इस पत्थर को साथ लेकर सो गई महिला तो हो जायेगी प्रेग्नेंट
क्या आपने कभी सोचा है कोई ऐसा पत्थर भी हो सकता है जिसे साथ में लेकर सोने से महिला प्रेग्नेंट हो सकती है
हम आज आपको एक ऐसे ही पहाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बर्थिंग स्टोन या बच्चे पैदा करने वाला पहाड़ भी कहा जाता है
उत्तरी पुर्तगाल में पेड्रास पैरिडीरास नाम का एक रहस्यमयी पहाड़ है, जिसे बर्थिंग स्टोन्स के नाम से भी जाना जाता है
ये पहाड़ काफी चमत्कारी माना जाता है. जो चमत्कारि रूप से शिशु चट्टानों का जन्म देता है. दरअसल चट्टानों में से छोटी-छोटी चट्टानें बाहर आ रही होती हैं. जो ऐसी प्रतीत होती हैं जैसे पहाड़ के बच्चे की तरह हैं
ऐसी मान्यता है कि यदि इस चट्टान के पत्थर को गर्भवती होने की इच्छा रखने वाली महिलाएं पास रखकर सो जाएं तो वो तुरंत प्रेग्नेंट हो जाएंगी
यही वजह है कि दुनियाभर से महिलाएं यहां आकर पत्थर के इन टुकड़ों को अपने साथ लेकर जाती हैं