पहला प्यार रह गया अधूरा तो ताउम्र कुंवारी रह गई ये अदाकारा 

60-70 के दशक की मशहूर अदाकारा आशा सिनेमा जगत का बड़ा नाम हैं

अपने करियर में आशा पारेख ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 3 दशकों तक  सिनेमा जगत पर राज करने वाली आशा पारेख की जिदंगी भी किसी फिल्म से कम नहीं रही 

आशा पारेख ने अपने  प्यार की कुर्बानी दे दी और ताउम्र कुंवारी रह गईं

एक इंटरव्यू के दौरान आशा पारेख ने कुलासा किया था कि आखिर उन्होंने शादी क्यों नहीं की 

आश पारेख  को डायरेक्टर नासिर हुसैन  से प्यार हो गया था. उन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम भी किया. 

आशा  पारेख उनके प्यार में पूरी तरह से दीवानी हो गई थीं. लेकिन नासिर हुसैन पहले से ही शादी शुदा थे और उनके बच्चे भी थे 

ऐसे में आषा पारेख नहीं चाहती थीं कि उनकी वजह से नासिर हुसैन का घर उजड़े और उनके बच्चे, पत्नी दर्द से गुजरे. इसलिए उन्होंने  नासिर हुसैन से शादी नहीं की 

आशा पारेख  की शादी को लेकर उनकी मां काफी परेशान थीं. वो चाहती थीं कि बेटी का घर बस जाये 

मां ने आशा पारेख की कुंडली पंडित जी को दिखाई तो उन्होंने बताया कि कन्या के भाग्य में शादी का योग नहीं है