शरीर में दिखे ये लक्षण तो हो सकती है किडनी की बीमारी
किडनी हमारे शरीर में फिल्टरेशन का काम करती है। आवश्यक पोषक तत्वों को छानकर शरीर के अंदर खून में पहुंचा देती है बाकी हानिकारक जहर पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर निकाल देती है
बिना किडनी के कोई भी इंसान नहीं जी सकता है
हमारी कई खराब अदातों के कारण हमारी किडनी पर बुरा असर पड़ता है
किडनी में खराबी अचानक नहीं आती। यह बहुत धीरे-धीरे होती है और लोगों को पता भी नहीं चलता कि उनकी किडनी खराब होने वाली है
शरीर में होने वाले कुछ लक्षण से आप समझ सकते हैं कि आपकी किडनी खराब हो रही है
पैरों में सूजन
पैरों में सूजन किडनी खराबी के भी संकेत हो सकते हैं। किडनी खराब होने पर हीमोग्लोबिन का बैलेंस बिगड़ जाता है जिसका असर पैरों में देखने को मिलता
भूख पर असर
जब किडनी वेस्ट मैटेरियल को फ्लश आउट करना कम कर देती है तो इससे पेट में हलचल मचने लगती है। जी मितलाने लगता है भूख नहीं लगती है और उल्टी जैसा मन होता है
कंस्ट्रेशन की कमी
किडनी में परेशानी से टॉक्सिन मैटेरियल दिमाग जमा हो सकता है। इस स्थिति में कंस्ट्रेशन या एकाग्रता में कमी होने लगती है
सांस फूलने लगता है
अगर किडनी सही तरीके से वेस्ट मैटेरियल नहीं निकालेगी तो यह लंग्स में भी जा सकती है। ऐसे में सांस लेने में दिक्कत होती है
पेशाब में दिक्कत होना
किडनी खराबी की स्थिति में पेशाब की मात्रा में परिवर्तन होने लगता है। इसके साथ ही पेशाब का रंग और स्मैल भी बदल सकता है