खूबसूरत और घने बाल चाहिए तो सोने से पहले करें ये काम
हर लड़की की चाहत होती है कि उसके बाल हमेशा हेल्दी रहें लेकिन बालों को हेल्दी रखने के लिए उनकी केयर करना बहुत जरूरी है
आप बालों की केयर नहीं करते हैं तो बाल कमजोर और रूखे हो जाते हैं और इस वजह से बालों के टूटने की समस्या भी शुरू हो जाती हैं
आप बालों की केयर नहीं करते हैं तो बाल कमजोर और रूखे हो जाते हैं और इस वजह से बालों के टूटने की समस्या भी शुरू हो जाती हैं
इन उपायों और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद बाल खूबसूरत हो जाते हैं लेकिन रात को सोने के दौरान की गयी कुछ गलतियां बालों के अनहेल्दी कर सकते हैं
हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बालों को हेल्दी रखने के लिए सोने से पहले फॉलो करें ताकि बाल स्वस्थ रहें
सोने से पहले जहां बालों को कंघी करना जरूरी है तो वहीं कंघी करने के बाद बालों का जूड़ा न बनाएं, सोने से पहले कंघी करें और बालों को खुला करके सोयें
अगर आप बालों को रात के समय धोती हैं तो गीले बालों में न सोएं. गीले बालों में सोने से जहां स्वस्थ का नुकसान होता हैं तो वहीं बाल भी कमजोर होते हैं. जिसकी वजह से बालों के टूटने की समस्या शुरू हो सकती हैं इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि रात को गीले बालों में न सोयें
बालों को स्वस्थ रखने के लिए रात को सोने से पहले कंघी जरुर करें . कंघी करके सोने से बाल स्वस्थ रहते हैं और टूटते कम हैं