बार-बार वैक्सिंग से बचना है तो अपनाये ये उपाय
वैक्सिंग की सहायता से हम शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं
कई लोगों की हेयर ग्रोथ ज्यादा होती है उन्हें बार-बार वैक्सिंग कराने की जरुरत होती है
वैक्सिंग कराने से पहले डेड स्किन निकालना बहुत जरुरी है.
वैक्सिंग कराने से पहले हेयर रेजर और हेयर रिमूवल क्रीम का भूलकर भी इस्तेमाल ना करें
वैक्स कराने से पहले स्किन को पहले अच्छे से मॉइश्चराइज जरुर करें
वैक्सिंग से पहले स्किन को अच्छी तरह से स्क्रब कर लें. जिसके बाद बाल जड़ से हट जायेंगे
बताए गए सभी उपायों को वैक्सिंग से पहले करने से आपको बार-बार वैक्सिंग कराने की जरुरत नहीं पड़ेगी