बच्चों की कलाई में बंधा imoo Z7 वॉचफोन हेल्थ का रखेगा खास ख्याल 

बच्चों के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट तैयार करने वाली कंपनी imoo ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रोडक्ट imoo Z7 पेश किया है 

यह एक हेल्थ वॉचफोन है. खासतौर पर यह बच्चों के लिए ही डिजाइन किया गया है

कंपनी का दावा है कि यह वॉचफोन बच्चे की हेल्थ के साथ-साथ उसकी सेफ्टी का भी ध्यान रखता है 

imoo Z7 को कंपनी PPG हेल्थ मॉनटरिंग, ऑल-डे टेम्प्रेचर, हार्ट रेट ट्रैकिंग, एआई- इंटेलिजेंट मूड रिकॉग्नीशन एल्गोरिथ्म के साथ पेश करती है 

इस वॉचफोन के साथ पैरेंट्स अपने बच्चे को एच़डी वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. इसके साथ ही वॉचफोन लोकेशन की सटीक जानकारी और साफ आवाज के साथ काम करती है 

पैरेंट्स को इस खास वॉचफोन में 14 दिन की ट्रैकिंग हिस्ट्री की सुविधा भी मिलती है. imoo Z7 वॉचफोन के साथ हाई-क्वालिटी कैमरा की सुविधा मिलती  है

इस वॉचफोन में अनजान लोगों के कॉल रिजेक्ट और बच्चे की पढ़ाई के घंटों में ध्यान लगाने के लिए क्लास मोड की सुविधा मिलती है 

कीमत की बात करें तो इस वॉचफोन को कंपनी ने 14,990 रुपये में लॉन्च किया है 

भारतीय यूजर्स इस वॉचफोन की खरीदारी imoostore.in के अलावा, अमेजन, फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.  डिवाइस को imoo, FirstCry stores से ऑफलाइन खरीदा जा सकता है