Isha Ambani के होली पार्टी लुक ने जीता फैंस का दिल
हाल ही में अंबानी परिवार की ओर से होली पार्टी होस्ट की गई. इस पार्टी में बिटियां ईशा अंबानी ने भी अपने स्टाइल और लुक से बॉलीवुड हसीनाओं को फेल कर दिया है
15 मार्च को अंबानी परिवार के हाउस एंटिलिया में ईशा अंबानी ने बुल्गरी के साथ मिलकर होली पार्टी का आयोजन किया था
पार्टी में अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी ने अपने लुक से पूरी महफिल लूट ली
ईशा अंबानी ने इस पार्टी में मल्टीकलर का स्ट्रेप वाला गाउन पहना था, जिसमें वो काफी कमाल लग रही हैं
अपने इस आउटफिट के साथ ईशा ने मल्टी कलर ही एम्ब्राल्ड नेकलेस वियर किया और खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया
ईशा अंबानी ने अपनी दोनों भाभियों के साथ भी पोज दिया. इस दौरान अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोक भी ब्यूटीफुल गाउन में नजर आईं. वहीं होने वाली बहू राधिका भी सेटिन ड्रेस में लाइमलाइट चुराती दिखीं
ईशा ने अपने लुक से ग्लोबल स्टार प्रियंका को भी मात दे दी. ईशा के इस लुक की हर तरफ तारीफ भी हो रही है