बीते कई दिनों से करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ को लेकर बज बना हुआ था. 29 मार्च को सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज हो गई है
इस फिल्म में तीन महिलाओं की कहानी दिखाई है, जो एक एयरलाइन्स कंपनी में काम करती है. वो कंपनी दिवालिया हो चुकी है. तीनों महिलाओं के सपने काफी बड़े हैं, लेकिन बीच में वही खाली जेब का मसला फंसता है
इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में कॉमेडी तो है ही, लेकिन उसके साथ ही इसमें स्मगलिंग, चोरी-डकैती, सस्पेंस भी है
सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लोगों और क्रिटिक्स की तरफ से अच्छे रिव्यू देखने को मिल रहे हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया है
पहले दिन इस फिल्म ने अनुमानित 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया है
अगर फिल्म को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स मिला तो शुरुआती तीन दिनों में फिल्म 29-30 करोड़ आराम से अपने नाम कर लेगी
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 40-50 करोड़ के बीच में हैं