Floral Pattern
Floral Pattern

महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर कैसे चढ़ाये बेलपत्र

vandana updhyaya

Floral Pattern
Floral Pattern

इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च 2024 को मनाया जायेगा

इस दिन लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं

Floral Pattern
Floral Pattern

आइये जानते हैं इस दिन भोलेनाथ को कैसे चढ़ाएं बेलपत्र 

बेलपत्र शिव जी को बहुत प्रिय है. बेलपत्र को त्रिदेव का शक्ति पुंज कहा जाता है बेलपत्र को भोलेनाथ के शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव को शांति मिलती है 

Floral Pattern
Floral Pattern

बेलपत्र विष के प्रभाव को कम करता है, साथ ही बेलपत्र से भोलेनाथ के शरीर में उत्पन्न गर्मी शांत होती है, इसीलिए शिव जी को ठंड प्रदान करने के लिए बेलपत्र चढ़ातें हैं 

बेलपत्र चढ़ाते समय इस बात का विशेष ख्याल रखें कि बेलपत्र उल्टा चढ़ाएं, यानि जिस ओर चिकना भाग हो उसको शिवलिंग के ऊपर की तरफ रखें

Floral Pattern
Floral Pattern

बेलपत्र को चढ़ाते समय इस बात का ख्याल रखें कि बेलपत्र में चक्र और वज्र नहीं होना चाहिए. कई पत्तों पर चक्र के निशान होते हैं ऐसे निशान वाले बेलपत्र शिवजी को नहीं चढ़ाने चाहिए 

Floral Pattern
Floral Pattern

किसी भी तरह के दाग धब्‍बे वाले पत्‍ते शिवलिंग पर नहीं चढ़ाने चाहिए. इन पत्तों को खंडित माना जाता है

बेलपत्र को चढ़ाने से पहले उसे धो लें, इसके बाद अपनी अनामिका, अंगूठे और मध्यम अंगुली की मदद से चढ़ाएं. मध्य वाली पत्ती को पकड़कर महादेव को अर्पित करें

नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए बेलपत्र को चढ़ाएं