vandana updhyaya
आइये जानते हैं इस दिन भोलेनाथ को कैसे चढ़ाएं बेलपत्र
बेलपत्र को चढ़ाते समय इस बात का ख्याल रखें कि बेलपत्र में चक्र और वज्र नहीं होना चाहिए. कई पत्तों पर चक्र के निशान होते हैं ऐसे निशान वाले बेलपत्र शिवजी को नहीं चढ़ाने चाहिए
बेलपत्र को चढ़ाने से पहले उसे धो लें, इसके बाद अपनी अनामिका, अंगूठे और मध्यम अंगुली की मदद से चढ़ाएं. मध्य वाली पत्ती को पकड़कर महादेव को अर्पित करें