मिरर वर्क लंहगे को पैक करते वक्त ध्यान रखें ये बातें
मिरर वर्क लहंगा पहनने पर काफी खूबसूरत लगता है लेकिन इसका वर्क खराब ना हो जायें इसका डर बना रहता है
आज हम आपको लहंगा पैकिंग के वो टिप्स बतायेंगे जिनसे आपका लहंगा बना रहेगा नया जैसा, हर बार
सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल
मिरर वर्क लहंगे को पैक कर ते वक्त उसे कोई नरम कपड़े में, जैसे कि मलमल या फिर वो सॉफ्ट टिश्यू पेपर में, अच्छे से लपेट दें
हवादार पैकेजिंग
अपने लहंगे को किसी ऐसे बैग में रखो जहां हवा आसानी से आ-जा सके। इससे क्या होगा ना, कि लहंगा हमेशा नया जैसा बना रहेगा
सूटकेस या ट्रैवल बैग में रखें
गारमेंट बैग में रखने से पहले आपको एक प्लास्टिक लेना है और इसमें ही मोड़कर रखना चाहिए इसमें रखने से धुल-मिट्टी से बचाया जा सकता है और टूटने का खतरा भी कम होता है
अलग अलग रखें
अपने मिरर वर्क वाले लहंगे के अलग-अलग हिस्सों को एक-दूसरे से अलग रखने की कोशिश करो। इससे जो मिरर्स हैं, वो एक-दूसरे से टकराकर खराब नहीं होंगे