फंक्शन में नायरा कट सूट ट्राई करते वक्त ध्यान रखें ये बातें

इन दिनों नायरा   कट सूट काफी ट्रेडिंग में है

सूट फिटिंग का रखें ध्यान

नायरा कट सूट काफी खुले-खुले होते हैं. इसलिए कई सारी लड़कियां इन्हें वियर करना पसंद करती हैं

अगर आप इसे ज्यादा लूज या फिर टाइट खरीदेंगी तो इसमें आपका लुक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा इसलिए इसकी फिटिंग का ध्यान रखें

सूट को आयरन करके पहनें

नायरा कट सूट ज्यादातर आपको रेयॉन फैब्रिक के मिलेंगे.  इस तरीके के फैब्रिक (लेटेस्ट सूट डिजाइन) के कपड़े पहनने के बाद तभी अच्छे लगते हैं जब उनमें अच्छे से प्रेस की गई हो 

सूट के कलर और डिजाइन का ध्यान

आपको अपने वेट और साइज (सूट डिजाइन) को ध्यान में रखते हुए सूट को खरीदना चाहिए. जब भी नायरा कट सूट को खरीदें तो सबसे पहले कलर और डिजाइन का ध्यान जरूर रखें