बच्चों के डायपर बदलती थीं कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की टॉप एकट्रेस कि लिस्ट में शुमार हैं 

फैंस कियारा की खूबसूरती के साथ-साथ उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं 

कियारा ने एम एस धोनी, कबीर सिंह, गुड न्यूज, शेरशांह जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है 

आपको जानकार ये हैरानी होगी कि कियारा एक्ट्रेस बनने से पहले बच्चों के डायपर बदलती थीं

कियारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्ट्रेस बनने से पहले वो एक स्कूल में काम करती थीं 

कियारा अपनी मां की स्कूल में उनकी मदद करती थीं. 

स्कूल में नर्सरी थी जहां पर कियारा बच्चों के डायपर बदलती थीं

कियारा बच्चों के डायपर बदलने के साथ-साथ उनके साथ राइमिंग भी गाती थीं.