भगवान शिव से सीखें उनके व्यक्तित्व के ये गुण

Vandana Upadhyay

जगत के कल्याणकारी भगवान शिव के व्यक्तिव से आप जीवन की कई बड़ी बातें सीख सकते हैं

सादा जीवन

भगवान शिव का वास कैलाश पर्वत में माना जाता है.  कैलाश जैसे निर्जन जगह पर ध्यान में लीन रहते हैं. उनकी पूजा में भी ऐसी चीज़ें चढ़ाई जाती हैं, जिसके लिए बहुत ज्यादा पैसे नहीं खर्च पड़ते. भगवान शिव कभी भी कीमती वस्त्रों और गहनों में नहीं दिखाए जाते हैं. उनकी ऐसी तस्वीर ये सीख देती है कि बड़ा बनने के लिए अच्छे विचार जरूरी हैं न कि ये सारे दिखावे

भगवान शिव स्त्री और पुरुष में कभी भेदभाव नहीं करते . उन्होंने माता पाारव्ती को हमेशा बराबरी का म्मान दिया. भगवान शिव के इस रूप से शिक्षा मिलती है कि स्त्री का सम्मान हर पुरुष के लिए जरूरी है

स्त्री सम्मान