मल्लिका जान ने अपने लुक से लूट लिया करोड़ों का दिल

हीरामंडी में मल्लिका जान का किरदार निभाने वाली मनीषा कोइराला इन दिनों चर्चे में छाई हुई हैं 

दर्शकोंं को उनका किरदार बहुत पसंद आ रहा है 

एक्टिंग के साथ-साथ मनीषा कोइराला अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं 

हाल ही में उन्होंने अपना लेस्टेट फोटोशूट करवाया है जो सुर्खियों में छाया हुआ है 

इस तस्वीर में मनीषा गोल्डन कलर के शरार सूट में नजर आ रही हैं, मनीषा के कुर्ते को लाइम ग्रीन बनारसी सिल्क से तैयार किया गया है. 

मनीषा ने अपने कुर्ते को वाइड लेग्ड शरारा के साथ पेयर किया है, जो वाइब्रेंट येलो कलर का है. बेहद खूबसूरत दुपट्टा उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है. 

उन्होंने शैंडेलियर ईयररिंग्स के साथ उसी पैटर्न की अंगूठी पहनी है. इससे उनका ओवरऑल लुक काफी स्पार्कलिंग लग रहा है