सरसों के तेल में मिला लें दो चम्मच हल्दी बाल जड़ से हो जायेंगे काले

आजकल कम उम्र में ही लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं 

बालों पर ज्यादा कैमिकल लगाने से ही बाल समय से पहले सफेद होते हैं और फिर सफेद बालों को रंगने के लिए फिर से कैमिकल वाले हेयर कलर का इस्तेमाल किया जाता है जिस बचे हुए बाल भी सफेद हो जाते हैं

अगर आप मार्केट में मिलने वाले कैमिकल वाले कलर लगाने से बचना चाहते हैं तो घर में कई तरह से बालों को काला कर सकते हैं 

हम आपको हल्दी और सरसों के तेल से बालों के लिए नेचुरल हेयर डाई बनाने का तरीका बता रहे हैं. इससे कुछ ही दिनों में आपके बाल एकदम काले हो जाएंगे 

सरसों का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद है वहीं हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं 

जानिए हल्दी और सरसों के तेल से कैसे बनाते हैं हेयर डाई और इसे कैस इस्तेमाल करें 

हेयर डाई बनाने के लिए आपको चाहिए 3-4 चम्मच सरसों का तेल 

तेल को लोहे की कड़ाही या तवे पर डालें और गैस पर गर्म होने के लिए रख दें 

अब तेल में 2 चम्मच हल्दी मिक्स कर लें और इसे धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं  

आपको हल्दी को एकदम धीमी आंच पर ही पकाना है नहीं तो हल्की जलकर बहुत दल्दी काली हो जाएगी 

अब चलाते हुए जब हल्दी और तेल का रंग डाई जैसा काला हो जाए तो गैस बंद कर दें 

तेल को किसी कटोरी में निकाल लें और इसे हल्का ठंडा होने के लिए रख दें .अब इस हल्की और तेल से तैयार नेचुरल हेयर डाई में आप 1 विटामिन ई का कैप्सूल मिला लें 

इसे सफेद बालों पर अच्छी तरह से लगा लें और काले बालों पर भी लगा सकते हैं . ब 2 घंटे तक इसे तेल की तरह ही लगाकर रखें और फिर पानी या फिर किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें. हफ्चे में दो बार इसे लगायें