नीतू कपूर ने माना ऋषि कपूर नहीं थे रोमांटिक

ऋषि कपूर को 80 के दशक का रोमांटिक हीरो माना जाता है 

उन्होंने सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक सुपरहिट रोमांटिक फिल्में दी 

लेकिन ऋषि कपूर की वाइफ नीतू कपूर उन्हें अनरोमांटिक मानती थीं 

सिमी गरेवाल के शो में नीतू ने कहा था कि ऋषि कपूर बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं. इस पर ऋषि कपूर ने कहा था कल रात ही तो मैंने तुम्हें वाइन पिलाई थी 

नीतू ने कहा था कि मुझे लगता है रोमांस वो नहीं है जिसमें आप कैंडल लाइट, गुलाब देना, डांस करना, आउटिंग पर जाना या कुछ मैजिकल वर्ड्स बोलना या वो जो फिल्मों में दिखाते हैं 

उन्होंने कहा रोमांस वो है जब आप अपने बच्चों के साथ खेलते हैं, वाइफ की मदद करते हैं, परिवार के साथ घूमने जाते हैं. 

साल  1974 में रिलीज हुई फिल्म जहरीला इंसान में ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने साथ में किया था. यहीं से दोनों की दोस्ती हुई थी 

ऋषि और नीतू ने साथ में मिलकर 'कभी कभी', 'दूसरा आदमी', 'अमर अकबर एंथोनी', 'खेल-खेल में', 'रफू चक्कर', 'झूठा कहीं का' और 'दुनिया मेरी जेब में' जैसी फिल्मों में काम किया

साल 1980 में ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी हुई थी. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था 

नीतू कपूर ने फिल्मों में कमबैक के बाद ऋषि कपूर के साथ 'जब तक है जान', 'लव आज कल', 'बेशर्म', 'दो दूनी चार' जैसी फिल्में साथ में कीं