ब्लैक जैकेट में परम सुंदरी ने लूटा फैंस का दिल, वहीं नुसरत ने ढ़ाया कहर

कृति सेनन हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट टॉप के साथ लूज ब्लैक डेनिम्स कैरी की थीं. टॉप और जीन्स के साथ कृति सेनन ने ब्लैक जैकेट भी स्टाइल की थी.  

कृति सेनन ने आंखों पर स्टाइलिश काला चश्मा लगाया था. एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट के लिए हैवी मेकअप की जगह लाइट कलर के लिपशेड से अपना लुक पूरा किया था. साथ ही कृति ने अपने बालों को बीच से पार्टिशन करके स्टाइल किया था. 

कृति सेनन के लेटेस्ट कैजुअल लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं 

कृति साल 2024 में अब तक 2 बैक-टू-बैक हिट फिल्में दे चुकी हैं, जिसमें 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'क्रू' शामिल हैं. 

नुशरत भरूचा को भी पैप्स ने हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था. इस दौरान एक्ट्रेस नेवी ब्लू कलर की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आईं. 

नुशरत भरूचा ने एयरपोर्ट आउटफिट के साथ ब्लैक कलर के स्टाइलिश गॉगल्स कैरी किए थे.  

नुशरत भरूचा का लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक ससोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.