पेरेंट्स इंटीमेंट सीन्स के थे खिलाफ इसलिए हाथ से निकल गई कई फिल्में 

टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मृणाल ठाकुर आज फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी हैं 

मृणाल ठाकुर को रोमांटिक क्वीन का टैग भी मिल चुका है 

लेकिन इंटीमेंट सीन के कारण मृणाल ठाकुर के हाथों से कई फिल्में चली गई

मृणाल ने कहा कि मैं इंटीमेट सीन, रोमांटिक सीन करने में कम्फर्टेबल नहीं थी. मैं बस डर जाती थी. मैं उस फिल्म को मना कर देती थी, लेकिन कब तक मैं मना कर पाऊंगी 

मृणाल ने बताया कि  मुझे अपने पेरेंट्स को बैठाकर बोलना पड़ा कि 'पापा, मैं ये पार्ट मिस नहीं कर सकती क्योंकि कभी-कभी ये उसमें होता है, ये मेरी पसंद नहीं है.' 

उन्होंने कहा कि मैं एक फिल्म करना चाहती थी लेकिन उसमें किसिंग सीन था इसलिए फिल्म को छोड़ना पड़ा

मृणाल ने कहा कि शुरु में मेरे पापा शो और फिल्मों में काम करने के लिेए अनुमति नही दे रहे थे 

लेकिन बाद में उनके पापा ने शो पर पूरी तरह से फोकस करने के लिए कहा