लड्डू गोपाल के साथ इस रंग से खेले होली, जीवन में आयेगी खुशियां
होली की शुरुआत द्वापर युग से हुई है. इसमें भगवान श्री कृष्ण ने फाल्गुन माह में राधा रानी को रंग लगाकर होली खेली थी. जब से ही होली का त्योहार मनाया जाता है
यही वजह है कि श्री कृष्ण और राधा की जन्म भूमि मथुरा से लेकर वृंदावन तक होली के त्योहार की शुरुआत कई दिन पहले हो जाती है
होली के दिन घर में विराजमान लड्डू गोपाल को गुलाल जरुर लगाना चाहिए
होली वाले दिन लड्डू गोपाल जी को पीला रंग लगाना बेहद शुभ माना जाता है
इस दिन आप भगवान श्री कृष्ण को पीले रंग का गुलाल या हर्बल कलर लगा सकते हैं
पीला रंग भगवान विष्णु जी का प्रिय है. भगवान श्री कृष्ण विष्णु जी के अवतार हैं. उन्हें पीतांबर भी कहा जाता है
होली पर लड्डू गोपाली जी को पीले के साथ ही लाल, गुलाबी और हरे रंग का गुलाल भी लगा सकते हैं. इन तीनों को रंगों को लगाने से भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं. घर में सुख और समृद्धि प्राप्त होती है