कृति के बाद पुलकित की हुई पहली रसोई, ससुरालवालों के लिए बनाया हलवा 

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस  कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट शादी के बंधन मेें बंधे 

पुलकित सम्राट अपने नई नवेली दुल्हन कृति के साथ उनके घर बेंगुलरु पहली बार पहुंचे 

जहां पर पुलकित ने ससुरालवालों के लिए कुछ मीठा बनाया

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी में फैमिली और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे 

शादी के बाद कृति की ससुराल में पहली रसोई हुई थी 

पहली रसोई में कृति ने हलवा बनाया था. अब कृति और पुलकित एक्ट्रेस के घर बेंगलुरु गए हैं जहां पुलकित की पहली रसोई हुई है. जिसकी झलक कृति ने दिखाई है 

कृति ने सोशल मीडिया पर पुलकित की कई सारी फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो हलवा बनाते नजर आ रहे हैं. इन फोटोज के साथ कृति ने दिल छू लेने वाला पोस्ट दिखा.

पुलकित और कृति लंबे समय से डेट कर रहे थे. लंबे समय तक डेट करने के बाद पुलकित और कृति ने शादी कर ली है