बहुत जल्द ही 10,000mAh बैटरी के साथ पेश होने वाला है  Redmi Pad Pro

शाओमी अपने आने वाले लॉन्च इवेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है . 10 अप्रैल को ग्राहकों के लिए इसे पेश किया जायेगा 

नए प्रोडक्ट के रूप में Redmi Pad Pro और Redmi Turbo 3 की एंट्री होने जा रही है . चीन में ये लॉन्च इवेंट होगा 

इस टैबलेट 10,000mAh बैटरी साइज के साथ लाया जा रहा है. माना जा रहा है कि रेडमी का नया टैबलेट 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है 

Redmi Pad Pro की खूबियां

रेडमी के नए टैबलेट को कंपनी 12.1 इंच 2.5K IPS डिस्प्ले के साथ ला रही है 

टैबलेट का पैनल 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा रहा है. टैबलेट का पैनल 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है 

कंपनी ने रेडमी के नए टैबलेट को लेकर प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी है 

शाओमी का अपकमिंग टैबलेट एक मिड रेंज टैबलेट होगा . कंपनी तीन कलर ऑप्शन में लाने जा रही है