सुबह उठते ही शराब से कुल्ला करते थे संजय दत्त, नशे ने कर दी थी जिदंगी बर्बाद

संजय दत्त अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं 

एक ऐसा वक्त भी था जब बॉलीवुड का ये मशहूर एक्टर नशे में पूरी तरह से डूब चुका था 

मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट ने एक बार संजय दत्त को लेकर खुलासा किया था कि वो नशे में पूरी तरह से डूब चुके थे. 

संजय दत्त को सुबह उठते ही दिमाग में हेरोइन लेने का ख्याल आता था. 

सुबह के वक्त ब्रश करने के बजाय संजय दत्त शराब से कुल्ला करते थे. 

संजय दत्त शराब और ड्रग्स के नशे में ऐसे डूब गए थे कि वो 23-23 घंटे बाथरुम में पड़े रहते थे 

बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपने नशे की लत पर काबू पाया और फिल्मों में कमबैक किया. 

आज संजय दत्त अपनी पत्नी और  बच्चों के साथ हैप्पी लाइफ बिता रहे हैं.