सिकंदर खेर ने करी ऐसी हरकते परेशान हुईं जॉर्जिया

21 मई को जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया 

उनके बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है

जॉर्जिया की बर्थडे पार्टी में उनके दोस्त सिकंदर खेर भी पहुंचे

सिकंदर और जॉर्जिया ने पैपराजी को जमकर पोज दिया

पैपराजी को पोज देते वक्त सिकंदर ने जॉर्जिया के गालों पर किस किया. जिसके कारण जॉर्जिया अंफर्टेबिल हो गई थीं 

सिकंदर ने जर्जिया की कमर को पकड़कर भी पोज दिए. इस दौरान भी जॉर्जिया असहज दिखीं 

सिकंदर और जॉर्जिया का ये फोटोज और वीडियो सामने आने के बाद लोग सिकंदर को खूब सुना रहे हैं.