भारत की विएरबेल्स कंपनी बोट ने अपने यूज़र्स के लिए भारत में एक सस्ता स्मार्टवॉच लॉन्च किया है, जिसकी कीमत काफी कम है
इस वॉच का नाम boAt Storm Call 3 है. इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है.
बोट कंपनी ने अपने इस वॉच में 1.83 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी है, जिसका पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है. इसको आप धूप में भी देख पायेंगे
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी दी है. स्मार्टवॉच में ज्यादातर यूज़र्स की डिमांड ब्लूटूथ कॉलिंग की ही होती है.
इस वॉच में 700 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड शामिल किए हैं.
इसमें क्विक डायल पैड की सुविधा दी गई है. आप किसी भी इंसान का कॉन्टैक्ट नंबर इस स्मार्टवॉच में ही सेव भी कर सकते हैं.
कंपनी ने इस वॉच में हार्ट रेट, SpO2, डेली एक्टिविटी ट्रैकर जैसे कई खास फीचर्स भी दिए हैं.
र्टवॉच में यूज़र्स को इमरजेंसी कॉलिंग, मैप नेविगेशन, और IP67 रेटिंग की सुविधा भी मिलती है. IP67 के जरिए यह वॉच पसीने, हल्के-फुल्के पानी और धूल-मिट्टी से खराब नहीं होगा.
बोट ने अपने इस स्मार्टवॉच को सिर्फ 1099 रुपये के लॉन्च प्राइस पर लॉन्च किया है.