करिश्मा कपूर और आमिर खान के लिपलॉक सीन पर मच गया था बवाल 

करिश्मा कपूर और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी को 26 साल पूरे हो चुके हैं 

राजा हिंदुस्तानी में आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच लिपलॉक का सीन इस फिल्म की कामयाबी का एक बड़ा कारण भी बना था. 

फिल्म में आमिर और करिश्मा के बीच एक लंबा किसिंग सीन रखा गया था. लेकिन इस सीन के लिए करिश्मा कपूर कमफर्टेबल फील नहीं कर रही थीं. 

करिश्मा ने बताया था कि जब ये सीन फिल्माया जा रहा था तो कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. तापमान इतना कम था कि मैं और आमिर दोनों ही ठंड से कांप रहे थे 

इस किसिंग सीन को शूट करने में तीन दिनों का पूरा वक्त लगा था 

करिश्मा ने बताया कि हालात बहुत मुश्किल थे. जबरदस्त ठंड और ऊपर से ठंडा पानी, हम बस शूट खत्म होने का इंतजार करते रहते थे 

सुबह सात बजे से शूटिंग शुरू होती थी और शाम के 6 बज जाते थे. हम शॉट्स के दौरान भी कांपते रहते थे. 

साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म राजा हिंदुस्तानी उस वक्त की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी