हिंदी सिनेमा के वो अभिनेता जिनके 30 साल तक इंडस्ट्री में रहने के बावजूद कोई भी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया था. ब्लैक एंड व्हाइट युग में इस एक्टर ने सक्रिय भूमिका निभाई थी
इस एक्टर का नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज था.
इंडस्ट्री के वो जाने माने एक्टर राज कपूर, अमिताभ बच्चन नहीं, बल्कि पी जयराज थे.
एक्टिंग की दुनिया वो बादशाह पी जयराज ऐसे स्टार थे जिन्होंने इंडस्ट्री में 70 साल तक काम किया था. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया.
अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. हर फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया जाता था.
पी जयराज पूरे सत्तर साल फिल्म इंड्स्ट्री में काम किया. उन्होंने मूक फिल्मों में भी काम किया था. पी जयराज को लोग पैदी जयराज के नाम से भी पहचानते थे.
160 फिल्मों में वो बतौर लीड एक्टर के तौर पर नजर आए
वो इतने उम्दा एक्टर थे कि उनके सिनेमा की दुनिया में अहम योगदान के लिए साल 1980 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड भी दिया गया.