लड़कियां इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं कि वो प्री वेडिंग शूट में किस तरह का आउटफिट पहनें जिसमें उनकी फोटोज बहतरीन आए साथ ही उनका लुक भी अट्रैक्टिव दिखें
आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने वाले हैं
रॉयल अफेयर
ये प्री-वेडिंग ड्रेस आईडिया उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो खुद को प्रिंसेस मानती हैं ये आउटफिट प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट है
जंपसूट
जम्पसूट एक फन और फ्लर्टी तरीका है अपनी पर्सनैलिटी को शो ऑ करने का। ये आपके कर्व्स को भी शोऑफ करता है
ट्यूल टेल
ट्यूल एक लाइट, एयरी फैब्रिक बै जो वेडिंग ड्रेसेज़ और वील्स के साथ परफेक्ट है। ये ट्यूल टच वाला प्री-वेडिंग शूट आईडिया यूनिकली इनकॉर्पोरेट्स ट्यूल ब्राइड का आउटफिट है
बार्बी गर्ल लुक
ये बार्बी गर्ल लुक परफेक्ट है हर उस होने वाली दुल्हन के लिए जो अपने खास दिन पर प्रिंसेस की तरह दिखना चाहती है। इस ड्रेस के साथ हील्स जरुर पहनें
कोटी डिजाइन गाउन
प्री वेडिंग फोटोशूट के दौरान आप कोटी डिजाइन वाला गाउन भी पहन सकती हैं। ये कोटी डिजाइन वाला गाउन जहां दिखने में खूबसूरत लगता है तो वहीं इस गाउन में आपका लुक भी बेहतरीन नजर आएगा