शरीर में दिखाई देने वाले ये लक्षण संकेत है oral cancer का

शरीर में दिखाई देने वाले ये लक्षण संकेत है oral cancer का

आज हम बतायेंगे कि ओरल कैंसर से पहले शरीर में कौन-कौन से लक्षण दिखाई देते हैं

मुंह में लगातार हो रही ब्लीडिंग ओरल कैंसर के संकेतों में से एक है. शुरुआती में ही ये लक्षण दिखाई देने लगते हैं

अगर आपके मुंह में भी लगातार सुन्नपन बना हुआ है, या गर्दन के किसी भी हिस्से पर झनझनाहट या सुन्नपर नजर आ रहा है, तो आप ऐसी स्थिति में डॉक्टर से चेकअप जरूर कराएं 

आपके मुंह में छाले आदि के कारण या बेवजह भी कोई घाव बन गया है, और यह दो हफ्तों में भी ठीक नहीं हो रहा है, तो ये ओरल कैंसर का संकेत हो सकता है 

ओरल कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से एक है इसमें शुरुआत में दांतों में ढीलापन आने लगता है. ऐसे में कुछ खाते पीते दांतों में तेज दर्द भी उठ सकता है, और कई बार खून भी निकलने लगता है 

अगर मुंह में गांठ बन गई है खाना पीना निगलना भी दूभर हो जाता है, और मुंह के अंगर लाल और सफेद रंग के चकत्ते भी बन जाते हैं. ऐसे में तुरंत डॉक्टर को दिखाएं