अजय देवगन की मां बनने को भी तैयार है ये एक्ट्रेस

फूल कांटे फिल्म से अजय देवगन ने अपने सिने करियर की शुरुआत की थी  

इस फिल्म में मधु उनके साथ लीड रोल में नजर आयी थीं.  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरडुपर हिट रही 

इस फिल्म के 33 सालों के बाद भी अजय देवगन अभी भी लीड रोल्स प्ले कर रहे हीं मधु अब कैरेक्टर्स रोल भी प्ले करती हैं 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मधु से पूछा गया था कि उन्हें अजय देवगन की  मां का रोल ऑफर हो तो वो करेंगी. मधु ने हां में जवाब दिया था लेकिन  अब उन्होंने अपना जवाब बदल दिया था 

मधु ने कहा कि मेरे इस बयान को गलत ढंग से लिया गया. मैंने 2-3 साल पहले ये बयान दिया था 

उन्होंने कहा अब मैैं एक एक्ट्रेस के तौर पर  इवॉल्व हो रही हूं तो मैं अपनी इस बात को सही करना चाहूंगी. 

मधु ने कहा 3 सालों में मुझे ये आभास हुआ है कि मैंने कई सारे अलग-अलग रोल्स प्ले किए हैं. मैंने समांथा प्रभु की फिल्म शकुंतलम में अफसरा का रोल प्ले किया है. और भी रोल्स किए हैं.