ये जानवर कभी आसमान में नही देख सकता क्या आप जानते हैं इसका नाम
दुनिया में अलग-अलग तरह के कई जानवर मौजूद हैं. जो अपनी अलग-अलग पहचान भी रखते हैं
लेकिन क्या आप उस जानवर को जानते हैं जो कभी आसमान की तरफ नहीं देख सकता है
आपने इस जानवर को अक्सर देखा होगा
ये जानवर कोई और नहीं बल्कि गंदगी में हमेशा पड़े रहने वाला सुअर है
आप सोच रहे होंगे कि आखिर सुअर तो बहुत छोटा होता है. तो वो आसमान में सीधे क्यों नहींं देख सकता. तो बता दें की सुअर की गर्दन काफी कठोर होती है
सुअर 90 डिग्री सिर उठाकर सीधे आसमान की ओर नहीं देख सकता. ये सिर्फ 45 डिग्री तक ही अपना सिर उठा सकते हैं
यही वजह है कि सीधे ये कभी आसमान की ओर नहीं देख पाते