Brush Stroke
ये है भारत का व्हिसलिंग विलेज यहां लोग सीटी बजाकर आपस में करते हैं बात
B
y: Vandana Upadhyay
आज हम आपको मेघालय के कोंगथोंग विलेज के बारें में बताने जा रहे हैं जिसे 'व्हिसलिंग विलेज' के नाम से भी जाना जाता है
Brush Stroke
इस गांव में लोग एक दूसरे को नाम से नहीं बल्कि सीटी बजाकर बुलाते हैं
गांव की अनोखी परंपरा
यहां लोगों के दो नाम होते हैं- एक नॉर्मल और दूसरा धुन वाला नाम. इस धुन वाले नाम के भी दो रूप हैं. पहला एक लंबा गीत और दूसरा एक छोटा गीत
इस अनोखी परंपरा के दो स्टेप हैं. पहली वह धुन जो मां, अपने बच्चे को देती है और इसका इस्तेमाल फैमिली में आपस में बातचीत करने के लिए किया जाता है
Brush Stroke
दूसरी ओर बड़े-बुजुर्ग भी ऐसी धुनें बनाते हैं, जिनका इस्तेमाल या तो वे खुद के लिए करते हैं या गांव के दूसरे लोगों को बुलाने के लिए करते हैं
Brush Stroke
इस गांव में बातें कम और धुनें ज्यादा सुनाई देती हैं। गांव में सुबह से शाम तक सीटियों की ही आवाज सुनाई देती है
Brush Stroke
इस छोटे-से गांव में 600 से ज्यादा लोग रहते हें. मतलब यहां 600 से ज्यादा धुनें सुनने को मिलती हैं
Brush Stroke
अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक आप इस गांव में घूमने के लिए जा सकते हैं