गर्मियों में अंजीर खाने के तीन तरीके, शुगर के मरीज भी खा सकते हैं 

अंजीर पोषक तत्वों से भरपूर ड्राई फ्रूट्स है. अंजीर में भरपूर फाइबर, मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन के और विटामिन बी 6 होता है  

गर्म तासीर की वजह से लोग अंजीर का सेवन नहीं करते हैं. गर्मी में ज्यादा अंजीर खाने से पेट दर्द और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है 

लेकिन हम आपको गर्मियों में अंजीर खाने के 3 तरीके बता रहे हैं. इससे आपको भरपूर फायदा मिलेगा 

रात में 4-5 अंजीर लेकर एक कप पानी में भिगो दें. सुबह खाली पेट इन भीगे हुए अंजीर का सेवन करें. भीगे हुए अंजीर की तासीर ठंडी हो जाती है.  इससे पेट में गर्मी नहीं होती है 

पानी में भिगोकर खायें 

अंजीर का भरपूर फायदा लेना है तो इसे दूध में भिगोकर खाएं . इससे अंजीर के पोषक तत्व कई गुना बढ़ जाते हैं . दूध में भिगोकर खाने से अंजीर की तासीर भी ठंडी हो जाती है 

दूध में भिगोकर खायें 

ये अंजीर खाने का सबसे हेल्दी और पौष्टिक तरीका है . इस तरह दूध में भीगा अंजीर खाने से इम्युनिटी बढ़ती है 

गर्मियों में अंजीर खाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप स्मूदी बनाकर अंजीर का सेवन करें . 2-3 टुकड़े अंजीर लेकर स्मूदी में डाल लें 

अंजीर से बनाए स्मूदी 

इसे 2-3 घंटे के लिए अंजीर डालकर ऐसे ही रख दें . उसके बाद अंजीर को स्मूदी के साथ ब्लैंड कर लें . इस तरह अंजीर काफी फायदा भी करेगी