पान के पत्ते का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व बताया गया है
जब भी घर में कोई शुभ काम होता है पान के पत्ते के बिना अधूरा होता है
हम आपको कुछ ज्योतिष उपाय बतायेंगे जिसमें पान का उपयोग कर आपको फायदा होगा
व्यापार में होगा फायदा
जिन लोगों के व्यापार में बाधा आती है वो इससे बचने के लिए बुधवार को पान का पत्ता दान कर सकते हैँ। इससे व्यापार में फायदा होगा
सफलता प्राप्ति के लिए पान का उपयोग
कई लोगों को बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है। ऐसे लोगों को पान के पत्ते को कागज में लपेट कर अपने पास रखना चाहिए
मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न
पूजा की थाली में पान का पत्ता रखें और इसे माता लक्ष्मी के चरणों में रख दें। अब इस पत्ते पर सिंदूर को भिगोकर इसका टीका लगाएं। बाहर निकलने से पहले ऐसा जरूर करें
काम की बाधाएं करें दूर
काम में बाधाओं को दूर करने और नौकरी के लिए रविवार के दिन बाहर निकलने से पहले पान के पत्ते का उपाय करें। इसके लिए पान का पत्ता लें और इसे पर्स में रख लें। इससे सारे रुके हुए काम बन जायेंगे