चेहरे पर करें चुकंदर का इस्तेमाल मिलेगी ऐसी खूबसूरती सहेली को भी होगी जलन

चुकंदर ऐसा फल जिसका सेवन करने से आप कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बच सकते हैं 

चुकंदर खाने से शरीर में आयरन की कमी दूर होती है साथ ही साथ इससे शरीर में खून भी बढ़ता है 

लेकिन क्या आप जानते हैं चुकंदर के प्रयोग से आप अपनी खूबसूरती को भी निखार सकते हैं 

आइए जानते हैं चेहरे पर किस तरह से चुकंदर का इस्तेमाल करना चाहिए 

चुकंदर खाने से सेहत तो बनती ही है लेकिन इसके साथ ही इसके इस्तमाल से आप चेहरे पर गुलाबी निखार भी पा सकती हैं. जब मेकअप का सामान नहीं मिला करता था तब लड़कियां गालों पर गुलाबी निखार पाने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल करती थी. 

चुकंदर ब्लश 

अगर आप चुकंदर से ब्लश बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको इसे पहले पल्प में बदलना होगा. इस पल्प में कुछ बूंदे ग्लिसरीन की मिला लें, अब इसे किसी छोटे से कंटेनर में आप एक महीने के लिए स्टोर कर सकती हैं. जब भी बिना मेकअप के गुलाबी ग्लो चाहिए तो आप इस नेचुरल ब्लश को लगा सकती हैं.

गुलाब की पंखुड़ियों से भी आप नेचुरल तरीके से घर पर ब्लश तैयार कर सकती हैं. इसके लिए आप गुलाब के ताजे फूलों का ही इस्तेमाल करें. इन फूलों का पेस्ट बनाने के बाद इसमें थोड़ा अरारोट पाउडर मिला लें और अच्छे से मिक्स करके छोटे कंटेनर में स्टोर करके रख लें. इसके अलावा आप गुलाब की सूखी पंखुड़ियों से भी ब्लश तैयार कर सकती हैं 

गुलाब से ब्लश

ड्राई ब्लश बनाने के लिए आप गुलाब की सूखी पंखुड़ियों को या तो सिलबट्टे में पीस लें या फिर मिक्सी में फाइन पाउडर बना लें. अब इसमें अरारोट पाउडर मिलाकर रख लें. ड्राई ब्लश को आप ब्रश की मदद से लगा सकती हैं. इसके अलावा आप गुड़हल और गाजर से भी नेचुरल ब्लश बना सकती हैं